टीवी के पॉपुलर शो 'देवों के देव महादेव' फेम मोहित रैना कुछ महीनों पहले पत्नी संग तलाक की खबरों को लेकर काफी चर्चा में आए थे. पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने इसपर बात करने से इनकार कर दिया था.
फिर खबर आई कि मोहित पिता बन गए हैं. पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है. तब जाकर मोहित ने इनडायरेक्टली कहा कि तलाक की खबरें अफवाह थीं.
अब हाल ही में उन्होंने इस न्यूज पर रिएक्ट किया है. बॉलीवुड बबल को मोहित ने कहा- मेरी पत्नी 3 महीने प्रेग्नेंट ती, जब हमारे अलग होने की खबर न्यूज में आई.
"मैं उस समय ऐसी जगह था, जहां नेटवर्क नहीं आ रहा था. पत्नी को हिमाचल पर वेकेशन पर लेकर गया था. जब मैंने खबर पढ़ी तो समझ ही नहीं आया कैसे डील करूं मैं इससे."
"सोच नहीं पा रहा था कि आखिर पत्नी को कैसे समझाऊं. वो तो सेलिब्रिटी फ्रैटरनिटी से नहीं आती है. उसके पेरेंट्स को कैसे समझाऊं."
बता दें कि मोहित जब पिता बने तो उन्होंने 8 महीने की छुट्टी ले ली थी. वो अपनी पत्नी और बेटी संग कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते थे.
मोहित ने कहा, "वो 8 महीने मेरी जिंदगी के बेस्ट महीने थे. आज जब भी शूटिंग पर जाता हूं तो दोनों को बहुत मिस करता हूं."