हनीमून पर एक्ट्रेस, समंदर किनारे पति संग हुई रोमांटिक, शादी को हुआ एक महीना

19 MAR 2024

Credit: Instagram

देवों के देव महादेव फेम सोनारिका भदौरिया हनीमून पर हैं. वो अपनी शादीशुदा लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं. 

सोनारिका का हनीमून

सोनारिका ने ये तो नहीं बताया कि वो हनीमून के लिए कहां गई हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर फैंस को ट्रीट दे दी है. 

सोनारिका ने वेकेशन की कुछ फोटोज स्टोरी में शेयर की और बताया कि उनकी शादी को अब एक महीना हो चुका है.

एक्ट्रेस फोटो में पति संग रोमांटिक होती दिखीं. उन्होंने लिखा- एक पति पत्नी के तौर पर उन्हें साथ रहते एक महीना हो गया. 

सोनारिका समंदर किनारे लहरों का मजा लेती दिखीं. उन्होंने व्हाइट बिकिनी के साथ नेट वाली रैप राउन मैच की हुई थी. 

सनसेट के व्यू के साथ सोनारिका और विकास पराशर रेत से खेलते दिखाई दिए. दोनों ने साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. 

एक्ट्रेस ने पति विकास की फोटोज भी शेयर की, जहां वो व्हाइट शर्ट पैंट के साथ शेड्स लगाए, कूल पोज देते दिखे. 

बता दें, सोनारिका और विकास ने लंबे समय तक डेट करने के बाद राजस्थान के सवाई माधौपुर में रॉयल वेडिंग की थी. 

वहीं इससे पहले एक्ट्रेस ने गोवा में रोका किया और मालदीव्स में सगाई की थी.