19 FEB 2024
Credit: Instagram
देवों का देव महादेव फेम सोनारिका भदौरिया की धूमधाम से शादी हुई. लाल जोड़े में दुल्हन बनी एक्ट्रेस को जिसने भी देखा देखता रह गया.
शादी के बंधन में बंधी सोनारिका की ग्रैंड शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. पति का हाथ थामे-वरमाला डाले वो बेहद खुश लगीं.
सोनारिका लाल रंग के फिश कट लहंगे में दुल्हन बनी थीं. सीरियल देवों के देव महादेव की पार्वती से इंस्पायर्ड इस लहंगे पर गोल्डन जरी का काम किया गया था.
वहीं पति विकास पराशर ने आइवरी रंग की शेरवानी में पहनी थी, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे. उनके आउटफिट पर दूल्हा-दुल्हन की छवि कढ़ी हुई थी.
पति विकास ने सोनारिका की मांग में सिंदूर भरा. इसकी फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- 18-2-2024, पति पत्नी.
सोनारिका ने राजस्थान के रणथम्भौर में ग्रैंड वेडिंग की. दो दिन से कपल और उनकी फैमिली यहीं पर रह रहे थे.
सोनारिका ने मेहंदी फंक्शन में अपनी मां का जोड़ा पहना था. इस जोड़े में वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. कपल एक दूसरे को को-ऑर्डिनेट करता दिखा था.
सोनारिका की मेहंदी भी बेहद खास थी. उन्होंने अपने हथेली पर शिव-पार्वती के डिजाइन वाली मेहंदी लगवाई थी, जो कि बेहद खूबसूरत लगी.
वहीं एक्ट्रेस ने हल्दी फंक्शन के लिए पीली साड़ी पहनी थी, इस लुक को उन्होंने फ्लॉवर ज्वेलरी के साथ कम्प्लीट किया था.