पिता बनने के बाद टीवी के महादेव ने एक्टिंग से लिया ब्रेक, बोले- अफसोस होता है...

17 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'देवों के देव महादेव' फेम एक्टर मोहित रैना हाल ही में पिता बने हैं. मार्च में उनकी पत्नी अदिति चंद्रा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. 

एक्टर ने लिया काम से ब्रेक

न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में मोहित ने पिता बनने के बाद उनकी लाइफ में आए बदलाव के बारे में बात की. 

मोहित ने बताया, "मैं बहुत खुश हूं कि मैनें एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपनी बेटी के साथ समय बिताने का फैसला किया. बच्चे बहुत जल्दी बड़े हो जाते हैं और मैं इन छोटे-छोटे पलों को मिस नहीं करना चाहता."

मोहित बताते हैं कि "कभी-कभी मुझे अपने एक्टिंग से ब्रेक लेने के डिसीजन पर अफसोस होता है, पर जब मैं पीछे मुड़ कर देखता हूं, तो मुझे खुशी होती है कि मैनें ये फैसला लिया." 

मोहित का कहना है कि "ये पल कभी वापस लौट के नहीं आएंगे. चीजे बहुत बदल चुकी हैं. अब कोई भी डिसीजन करने से पहले हम अपनी बेटी के बारे में पहले सोचते हैं." 

मोहित ने बताया, "पेरेंट्स बनने के बाद हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है और ये हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत समय है. मैं हर दिन खुद को बेहतर बना रहा हूं. अब तो मैं अपनी बेटी के डायपर बदलना और उसे सुलाना भी सीख गया हूं." 

जब मोहित से प्यार और रोमांस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि लाइफ में प्यार होना बहुत जरूरी है, चाहे वो अपने पार्टनर के लिए हो या बच्चों के लिए, पर जिंदगी जीने के लिए प्यार बेहद जरूरी है. 

मोहित ने साल 2022 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड अदिति शर्मा से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटी हुई है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, मोहित को हाल ही में अविशेक घोष की एंथोलॉजी 'इश्क-ऐ-नादान' में देखा गया था. फिलहाल एक्टर फादरहुड एंजॉय कर रहे हैं.