355678596 822036082297642 5639022412245766799 n

पिता बनने के बाद टीवी के महादेव ने एक्टिंग से लिया ब्रेक, बोले- अफसोस होता है...

AT SVG latest 1

17 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

277034233 112052961439428 7936676675022426593 n

'देवों के देव महादेव' फेम एक्टर मोहित रैना हाल ही में पिता बने हैं. मार्च में उनकी पत्नी अदिति चंद्रा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. 

एक्टर ने लिया काम से ब्रेक

240793433 2975682922747209 7959131852905431295 n

न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में मोहित ने पिता बनने के बाद उनकी लाइफ में आए बदलाव के बारे में बात की. 

dharmendra jaya 5 2

मोहित ने बताया, "मैं बहुत खुश हूं कि मैनें एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपनी बेटी के साथ समय बिताने का फैसला किया. बच्चे बहुत जल्दी बड़े हो जाते हैं और मैं इन छोटे-छोटे पलों को मिस नहीं करना चाहता."

105282772 292002108876543 437436696043727160 n 1

मोहित बताते हैं कि "कभी-कभी मुझे अपने एक्टिंग से ब्रेक लेने के डिसीजन पर अफसोस होता है, पर जब मैं पीछे मुड़ कर देखता हूं, तो मुझे खुशी होती है कि मैनें ये फैसला लिया." 

72688955 2397744430481923 7789744360197516383 n

मोहित का कहना है कि "ये पल कभी वापस लौट के नहीं आएंगे. चीजे बहुत बदल चुकी हैं. अब कोई भी डिसीजन करने से पहले हम अपनी बेटी के बारे में पहले सोचते हैं." 

67285369 348604912733900 69279914778329002 n

मोहित ने बताया, "पेरेंट्स बनने के बाद हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है और ये हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत समय है. मैं हर दिन खुद को बेहतर बना रहा हूं. अब तो मैं अपनी बेटी के डायपर बदलना और उसे सुलाना भी सीख गया हूं." 

284982213 116663414237376 5180946283503684857 n

जब मोहित से प्यार और रोमांस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि लाइफ में प्यार होना बहुत जरूरी है, चाहे वो अपने पार्टनर के लिए हो या बच्चों के लिए, पर जिंदगी जीने के लिए प्यार बेहद जरूरी है. 

Screenshot 2023 07 17 130237

मोहित ने साल 2022 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड अदिति शर्मा से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटी हुई है. 

62238171 446937956143556 6670732354309506364 n

वर्कफ्रंट की बात करें तो, मोहित को हाल ही में अविशेक घोष की एंथोलॉजी 'इश्क-ऐ-नादान' में देखा गया था. फिलहाल एक्टर फादरहुड एंजॉय कर रहे हैं.