अंडरवॉटर रेस्टोरेंट में एक्ट्रेस सोनारिका का सेल‍िब्रेशन, पति संग किया रोमांट‍िक ड‍िनर

27 Dec 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया घर-घर में अपने रोल्स के लिए काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने कई सारे टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया हुआ है. 

सोनारिका ने मनाया अपना बर्थडे

सोनारिका टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. उनकी सोशल लाइफ हर किसी को बेहद पसंद आती है. वो अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं.

हाल ही में सोनारिका अपने पति विकास पराशर के साथ बाली छुट्टियां मनाने गई थीं जहां उन्होंने अपना बर्थडे सेलेब्रेट किया था. उन्होंने इस मौके को बेहद खास तरीके से मनाया.

सोनारिका ने अपना बर्थडे बाली के ही एक अंडरवॉटर रेस्टोरेंट में सेलेब्रेट किया जिसमें उनके चारों तरफ मछलियां भी तैरती नजर आ रही थीं. 

सोनारिका ने इस खूबसूरत नजारे के बीच अपना बर्थडे केक काटा. उन्होंने अपने पति के साथ कई शानदार पोज भी किए. रेस्ट्रॉन्ट की खूबसूरती देख एक्ट्रेस के फैंस भी चौंक गए थे.

सोनारिका ने रेस्टोरेंट की एक फोटो में जलपरी को भी दिखाया जिनके हाथ में एक प्यार भरा पोस्टर था जो उनके पति विकास ने उनके लिए उस खास मौके पर बनवाया था.

सोनारिका ने अपने पति विकास को शादी से पहले करीब नौ साल तक डेट किया था. दोनों ने फरवरी 2024 में एक दूसरे से शादी रचा ली थी जिसके बाद ये कपल अपनी सक्सेसफुल मैरिज को एन्जॉय कर रहा है.

बात करें सोनारिका के काम की, तो उन्होंने पॉपुलर टीवी शो 'देवों के देव महादेव' में 'माता पार्वती' का किरदार निभाया था जिसमें लोगों को उनका काम बेहद पसंद आया था.