13 April 2024
फोटो- सोनारिका भदौरिया
18 फरवरी 2024 में 'देवों के देव महादेव' एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने बॉयफ्रेंड विकास पराशर संग शादी रचा ली. दोनों ने सवाई माधोपुर राजस्थान में सात फेरे लिए.
शादी के बाद के सारे अपडेट्स सोनारिका सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए फैन्स को देती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने पति संग मीडिया से रूबरू हुईं.
सोनारिका ने अपने नए प्रोजेक्ट्स, काम न मिलने की बात के साथ शादी के बाद उन्होंने वजन बढ़ा लिया, इसको लेकर बात की.
सोनारिका ने कहा- 9 साल मैंने और विकास ने एक-दूसरे को डेट किया है. अभी तक हम दोनों को ये फीलिंग नहीं आई कि हमने शादी कर ली है.
"इस बारे में हम दोनों बात भी करते रहते हैं. हम लोग हाल ही में अपनी मांसी के यहां डिनर पर गए थे तो उन्होंने भी ये बात कही कि दोनं को देखकर नहीं लगता कि शादी हो गई है."
"मैं खुश हूं और उम्मीद करती हूं कि सारी चीजें इसी तरह चलती रहें. शादी से पहले मैंने काम से भी ब्रेक ले लिया था. जिससे मैं तैयारियां कर सकूं."
"शादी तो हो गई है, लेकिन काम नहीं है. विकास पूछते रहते हैं कि तुम्हारे काम का क्या चल रहा है. मेरा वजन भी बढ़ गया है. उसके लिए भी विकास मुझे टोकते रहते हैं."