4 Feb 2024
Credit: Sonarika Bhadoria
बधाई हो...! टेलीविजन इंडस्ट्री की एक और मशहूर एक्ट्रेस के हाथों पर पिया के नाम की मेहंदी रचने वाली है. जी हां, एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया शादी कर रही हैं.
सोनारिका भदौरिया ने साल 2022 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विकास पाराशर संग सगाई की थी. अब दोनों शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं.
Credit: Credit name
सोनारिका और विकास की शादी के फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं. शादी से पहले कपल ने माता की चौकी रखी और अपनी फ्यूचर लाइफ के लिए भगवान का आशीर्वाद लिया.
Credit: Credit name
सोनारिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर माता की चौकी की कई फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में सोनारिका रेड साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
Credit: Credit name
एक्ट्रेस के होने वाले दूल्हा विकास भी रेड शेरवानी में अपनी दुल्हनिया संग ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी फैंस की भी फेवरेट बन चुकी है.
Credit: Credit name
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनारिका ने अपनी शादी पर कहा- शादी की रस्मों को शुरू करने की ओर माता की चौकी हमारा पहला कदम है.
Credit: Credit name
हमारी शादी का सिर्फ यही इवेंट हम मुंबई में कर रहे हैं. इसलिए मैं कह सकती हूं कि ये मेरे लिए किसी रिसेप्शन से कम नहीं था. मेरे करीबी दोस्त और परिवार के लोग सभी मौजूद थे.
Credit: Credit name
बता दें कि दोनों की शादी सवाई माधोपुर में होगी. हालांकि, वेडिंग डेट सामने नहीं आई है.
Credit: Credit name
सोनारिका भदौरिया की बात करें तो वो 'देवों के देव महादेव' में 'पार्वती' के रोल में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो सांसें, हिंदुत्व, इंद्रजीत जैसे शोज भी कर चुकी हैं.
Credit: Credit name