8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...

25 Aug 2025

 Photo: Instagram @devoleena

'साथ निभाना साथिया' फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी पति और अपने लाडले बेटे संग खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. देवोलीना अक्सर ही सोशल मीडिया पोस्ट में परिवार की झलक दिखाती हैं.

ट्रोल्स को देवोलीना का जवाब

Credit: Credit name

हाल ही में देवोलीना ने जन्माष्टमी के खास मौके पर अपने नन्हे बेटे की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें एक्ट्रेस का लाडला पीले रंग का कुर्ता-पायजामा पहने काफी क्यूट लगा.

Credit: Credit name

देवोलीना के बेटे को फैंस ने ढेर सारा प्यार दिया. मगर कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस के बेटे को ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स ने नन्हे बच्चे पर नस्लवादी कमेंट किए और बच्चे की रंगत का मजाक उड़ाया. 

Credit: Credit name

नन्हे बेटे की ट्रोलिंग पर देवोलीना भी चुप नहीं रहीं. बच्चे को ट्रोल करने वालों की आईडी के स्क्रीनशॉट्स देवोलीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं. उन्होंने ट्रोल्स को जमकर लताड़ लगाई है.

Credit: Credit name

देवोलीना ने पोस्ट में लिखा- क्लासिक एग्जांपल है कि बच्चे क्यों बड़े होकर इन लोगों जैसे बनते हैं...घर में जो सीखेंगे, देखेंगे, बड़े होकर वही करेंगे. 

Credit: Credit name

'दिन रात राम नाम जपने से कोई भी धार्मिक नहीं बन जाता...रावण भी शिव भक्त था. ये सारे भगवान के भक्त और कट्टर सनातनी खुदको बताते हैं और हरकतें देखो इनकी.'

Credit: Credit name

देवोलीना ने आगे लिखा- मैडम आपने अपने बच्चे को भी कान्हा ही बनाया है. रंग से इतनी समस्या है? इंडिया में क्यों हो फिर? आप जैसों को तो ब्रिटेन में पैदा होना था...काले रंग से प्रॉब्लम... रे बाबा ये अंग्रेजों के औलादों को.

Credit: Credit name

बता दें कि देवोलीना ने 8 दिसंबर 2024 को बेटे को जन्म दिया था. एक्ट्रेस के 8 महीने के बेटे को अक्सर ही सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ती है. 

Credit: Credit name