मां बन शोबिज से दूर हुई एक्ट्रेस, छोड़ा शो, कब होगा कमबैक? बोली- फिलहाल तो... 

4 MAY 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी मां बनने के बाद छोटे पर्दे से दूर हो गई हैं. वो आखिरी बार छठी मैय्या की बिटिया शो में नजर आई थीं. 

देवोलीना का कमबैक

फैंस उन्हें शोज में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. देवोलीना ने प्रेग्नेंसी की वजह से टीवी से ब्रेक ले लिया था. 

देवोलीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब के एक सेशन में बताया कि वो पर्दे पर वापसी कब करने वाली हैं. 

एक यूजर ने उनसे पूछा कि वो टेलिविजन में कमबैक कब करेंगी? तो एक्ट्रेस ने बताया कि वो फिलहाल कहां बिजी हैं. 

देवोलीना बोलीं- फिलहाल तो टाइम है. जॉय थोड़ा बड़ा होगा उसके बाद. हालांकि उन्होंने बताया कि ये बहुत जल्द होगा. 

देवोलीना अपना पूरा समय फिलहाल बेटे जॉय के साथ बिताना चाहती हैं. वो उसका ख्याल रखना चाहती हैं, क्योंकि वो 4 महीने का है. 

देवोलीना अपने फैंस से बेहद कनेक्टेड रहती हैं, वो व्लॉग्स में अपनी फैमिली और काम से जुड़ी बातें बताती रहती हैं.