फिर बिग बॉस का हिस्सा बनेंगी 'गोपी बहू', मिले एक करोड़ रुपये? बताई सच्चाई

10 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ऐसे में अफवाह है कि टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी भी फिर से इस रिएलिटी शो का हिस्सा बनेंगी. 

बिग बॉस चलीं देवोलीना!

ऐसे में अफवाह है कि टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी भी फिर से इस रिएलिटी शो का हिस्सा बनेंगी. 

उनके नाम से ट्विटर पर एक ट्वीट किया गया, जिसमें बताया गया कि देवोलीना बिग बॉस ओटीटी में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर जाने वाली हैं. 

लेकिन देवोलीना ने बिना देर किए इस ट्वीट का जवाब दिया और सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. 

देवोलीना ने बताया कि खबर झूठी हैं. वो बिग बॉस में नहीं जा रही हैं. उन्होंने लिखा- मेरा पीछा छोड़ने का क्या लोगे.  

एक्ट्रेस ने कई फैंस को जवाब दिया और लिखा- बिल्कुल भी नहीं. कोई सपना देखे तो बुरा सपना समझ कर भूल जाना. ऐसी गलत खबरें मत फैलाओ यार. 

वहीं एक और जवाब देते हुए देवोलीना ने लिखा- ऐसी हाइप्स नहीं चाहिए. बख्श दो मुझे. एक करोड़ की फीस पर लिखा- नहीं चलेगा. तुम कमाओ खुश रहो. मैं बहुत खुश हूं. 

वहीं एक और को जवाब देते हुए देवोलीना ने लिखा- ऐसी हाइप्स नहीं चाहिए. बख्श दो मुझे. एक करोड़ की फीस पर लिखा- नहीं चलेगा. तुम कमाओ खुश रहो. मैं बहुत खुश हूं. 

देवोलीना पहली बार बिग बॉस 13 का हिस्सा बनी थीं, लेकिन मेडिकल कारणों से बाहर आना पड़ा था. इसके बाद वो 14वें और 15वें सीजन में भी शामिल हुई थीं.