रियल लाइफ में बेब हैं देवोलीना भट्टाचार्जी
Photo Credit- devoleena Instagram
टीवी की पॉपुलर बहू देवोलीना रियल लाइफ में बेब हैं. वह अक्सर अपने ग्लैमरस फोटोशूट्स फैन्स संग शेयर करती हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी को डांस करना बहुत पसंद है. वह अक्सर अपने वीडियोज पोस्ट करती हैं.
देवोलीना को 'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था. हालांकि, सीजन 14 में भी वह नजर आईं, लेकिन एजाज खान की प्रॉक्सी बनकर.
देवोलीना भट्टाचार्जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में निभाए अपने किरदार के कारण सुर्खियों में आई थीं.
देवोलीना का फेवरेट कलर ब्लैक नजर आता है. स्टार शेप पैचिज के साथ एक्ट्रेस ने शियर टॉप कैरी किया हुआ है.
देवोलीना ग्लैमरस फोटोशूट के चलते चर्चा का पात्र बनी रहती हैं. सेटिन बेडशीट अपने ऊपर डालकर वह कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं.
मल्टी कलर ब्लैक स्ट्राइप्स और प्लंच नेकलाइन के साथ देवोलीना ने कोई जूलरी कैरी नहीं की है.
व्हाइट नेट की फ्लेयर ड्रेस में देवोलीना काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
ब्लैक स्पेगेटी स्टाइल सेटिन ड्रेस पहनकर देवोलीना ने हाथ में लाल रंग का गुलाब पकड़ा हुआ है.
थाई हाई लेंथ व्हाइट ड्रेस में देवोलीना कैमरे की ओर स्ट्रॉन्ग पोज देती नजर आ रही हैं. बालों में कर्ल्स कराए हुए हैं और मेकअप को हल्का रखा है.
एंटरटेनमेंट की खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
'क्योंकि सास भी...' फेम अंचित कौर ने मांगा काम, बोलीं- एक्टर की जिंदगी...
मॉर्डन हुईं मोनालिसा, पैंट सूट-डायमंड सेट में लगीं ग्लैमरस, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस
पापा सैफ संग गिटार बजाते दिखे तैमूर, बाप-बेटे ने दी रॉकिंग परफॉर्मेंस, गदगद हुईं करीना
जब कैमरा ऑन होते ही मर्यादा भूला हीरो, रेखा को बिना बताए किया Kiss, गुस्साईं एक्ट्रेस...