प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनते हैं देवोलीना के पति शाहनवाज शेख, बोले- वो भड़काते नहीं... 

8 APR

Credit: Instagram

देवोलीना भट्टाचार्जी अपने पति शाहनवाज शेख के साथ हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में गेस्ट बनी थीं.

देवोलीना ने की थी इंटरफेथ मैरिज

यहां पारस और देवोलीना ने स्पिरिचुअल गुरु प्रेमानंद जी महाराज के प्रति अपनी आस्था का जिक्र किया. दोनों ही एक्टर्स प्रेमानंद की बातों को फॉलो करते हैं.

पारस तो उन्हें अपना गुरु मानते हैं. बीते दिनों वो उनके आश्रम गए थे. पारस का कहना है जबसे वो प्रेमानंद जी से मिले हैं, उनकी जिंदगी बदल गई है.

देवोलीना ने पॉडकास्ट में बताया कि वो प्रेमानंद महाराज के वीडियो अपने पति शाहनवाज को शेयर करती हैं. एक्ट्रेस ने पारस और प्रेमानंद की मुलाकात का भी जिक्र किया.

वो कहती हैं- जब पारस तुम उनसे मिले थे, मुझे बहुत खुशी हुई थी. मैंने सोचा पारस यहां भी पहुंच गया. मैं भी उनकी बड़ी फॉलोअर हूं.

महाराज जी को सुनती हूं. उनकी बातें सुनकर अच्छा फील होता है. उनकी एनर्जी ऐसी है कि उन्हें नहीं मिलने पर भी फील होती है.

''मैं तो प्रेमानंद महाराज के वीडियो पति को भी भेजती हूं. शाहनवाज को देखने को कहती हूं. देवोलीना के पति ने फिर इस पर रिएक्ट किया.''

शाहनवाज ने कहा- वहां कोई धर्म नहीं, वो बस हम सबको ज्ञान दे रहे हैं. वो काफी मजेदार बातें हैं. कुछ गलत नहीं सिखा रहे. किसी को भड़का नहीं रहे हैं. वो सही का मार्ग बताते हैं.

पॉडकास्ट में देवोलीना और शाहनवाज ने बताया उन्होंने कभी एक दूसरे पर धर्म नहीं थोंपा है. वो एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं.