29 June 2024
Credit: Devoleena
पिछले कई दिनों से 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी की प्रेग्नेंसी की खबरें चल रही हैं. हालांकि, एक्ट्रेस लगातार ये कह रही हैं कि जब समय आएगा वो बताएंगी.
एक बार फिर देवोलीना ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. साथ ही फैन्स से एक अपील भी की है.
देवोलीना ने लिखा- जो भी लोग मुझे मैसेज करके प्रेग्नेंसी के बारे में पूछ रहे हैं और उसपर न्यूज बना रहे हैं, उन्हें मैं कहना चाहती हूं कि जब सही वक्त आएगा मैं खुद आप लोगों को बताऊंगी. पर अभी के लिए मुझे तकलीफ न दें.
"आप लोग क्या करोगे ये जानकर कि मैं प्रेग्नेंट हूं या नहीं? क्या मिलेगा आप लोगों को. हेडलाइन्स बनाओगे, अपना कॉन्टेंट क्रिएट करोगे, ट्रोल करोगे या फिर 2-3 अच्छी चीजें लिख दोगे."
"पर विश्वास करो, मुझे इसमें से कुछ भी आप लोगों से नहीं चाहिए. न ही मैं क्रेव कर रही हूं. ये मेरा पर्सनल स्पेस है और आप लोग मुझे परेशान करने के लिए इनवाइटेड नहीं हो."
"अगर आप लोगों के कोई पर्सनल स्पेस में जाएगा और परेशान करेगा तो आप लोगों को भी ये अच्छा नहीं लगेगा. सोशल मीडिया पर बहुत सारा कॉन्टेंट है जो आपको बिजी रख सकता है."
"उम्मीद करती हूं कि अब तक तो आप लोगों को समझ आ चुका होगा कि मुझे ये चीजें पसंद नहीं आ रही हैं. न ही मुझे अच्छा लग रहा है कि आप लोग मेरे पर्सनल स्पेस में इंटरफियर कर रहे हो. शुक्रिया."