ट्रोल्स ने 7 महीने के बेटे को कहा 'काला', देवोलीना ने ल‍िया लीगल एक्शन, ड‍िलीट हुए कमेंट

4 Aug 2025

Photo: Instagram @devoleena

एक्ट्रेस देवीलोना भट्टाचार्जी अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. वो हेटर्स को सबक सिखाने से पीछे नहीं हटतीं.

देवोलीना ने लिया एक्शन

Photo: Instagram @devoleena

कुछ दिनों से उनके 7 महीने के बेटे को लेकर यूजर्स रंगभेदी कमेंट्स कर रहे हैं. उनके लाडले को 'काला' बुलाया गया.

Photo: Instagram @devoleena

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया यूजर्स के इन कमेंट्स को इंस्टा फोटोज पर शेयर कर उन्हें फटकार लगाई थी. अब देवोलीना ने ट्रोल्स के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है.

Photo: Instagram @devoleena

इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने साइबर क्राइम में केस फाइल किया है. उनकी टीम संग बातचीत के स्क्रीनशॉट देवोलीना ने शेयर किए.

Photo: Instagram @devoleena

वो लिखती हैं- जैसे इन्होंने मेरे 7 महीने के बेटे को उसकी रंगत और मुझे इंटरफेथ मैरिज पर ट्रोल किया है, इनके साथ भी वैसा ही ट्रीटमेंट होना चाहिए.

Photo: Instagram @devoleena

एक्ट्रेस ने साइबर पुलिस को हेटर्स का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. टीम के तुरंत एक्शन लेने पर खुशी जताई है. साइबर क्राइम ने यूजर्स को चेतावनी दी है और एक्ट्रेस से माफी मांगने को कहा है.

Photo: Instagram @devoleena

देवोलीना के लीगल एक्शन लेने के बाद कई यूजर्स ने अपनी पोस्ट को डिलीट किया. इनके स्क्रीनशॉट ढूंढने के लिए एक्ट्रेस ने लोगों से मदद मांगी.

Photo: Instagram @devoleena

इंस्टा स्टोरी पर देवोलीना ने लिखा- अब क्या कहूं. 8900+ कमेंट्स. इनमें से अगर 2000 भी निगेटिव समझूं, फिर भी  7 हजार पॉजिटिव कमेंट्स हैं. सभी का इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया.

Photo: Instagram @devoleena

''मेरे बच्चे की सुरक्षा करने के लिए आभारी हूं. मेरी सभी माओं से अपील है कि वो बुली और ट्रोल्स के खिलाफ एक्शन लें. खासतौर पर तब जब बच्चे को लेकर बात हो. स्ट्रॉन्गर बनें.''

Photo: Instagram @devoleena