11 MAR 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से 14 दिसंबर 2022 को कोर्ट मैरिज की थी, कपल का एक बेटा भी है.
देवोलीना की शादी को 2 साल हो चुके हैं, बावजूद इसके उन्हें दूसरे धर्म में शादी करने के लिए आज भी ताने मिलते हैं. वो इससे तंग आ चुकी हैं, एक व्लॉग में उन्होंने हेटर्स को जवाब दिया.
देवोलीना ने बताया कि दोनों में से कोई भी शादी के लिए कन्वर्ट नहीं हुआ है. साथ ही बताया कि जैसे पति उनके त्योहार मनाते हैं वैसे ही देवोलीना भी रोजा रखती हैं.
देवोलीना बोलीं कि 'ये मेरी और शान की जिंदगी है, मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी की दखलअंदाजी होनी चाहिए. कभी-कभी आप लोग हद से ज्यादा हिंदू-मुस्लिम का भेदभाव करते हैं.'
'एक तो बहुत फनी कमेंट था कि ''आप लोग तो बर्तन भी मुस्लिमों वाला यूज करते हैं.'' दोस्तों प्लीज इन सब से ऊपर उठो. बर्तन, खाना-पीना, मिठाई हर एक चीज में धर्म जात नहीं होती है.'
'ये सब इंसान के बनाए हैं, इसे तोड़ने का वक्त है. हम सिर्फ सेक्यूलरिज्म, शांति की बात करेंगे, लेकिन जहां पर एक्शन्स की जरूरत है वहां पर नफरत फैलाएंगे.'
देवोलीना ने आगे कहा कि 'सबसे दुख की बात ये है कि इनमें ज्यादातर औरतें होती हैं. कभी वो मेरे बच्चे को लेकर या पति या घर को लेकर कमेंट करते हैं. बड़ी बात उनका खुद का भी परिवार है.'
'मुझे नहीं पता कि ये आपकी फ्रस्ट्रेशन है या कुछ और, शायद आपकी लाइफ में इतना कुछ अच्छा नहीं हो रहा होगा. लेकिन प्लीज अपने अंदर की प्रॉब्लम को समझें और उसे बाहर निकालें, तभी खुश रहेंगे.'
'मैं बता दूं कि अपने पति, अपने घर-परिवार में बहुत खुश हूं. जैसे मेरे पति मेरे साथ गणपति, दिवाली या कोई भी त्योहार सेलिब्रेट करते हैं, वैसे ही मैं भी उनके साथ उनके जो फेस्टिवल हैं वो मना रही हूं.'
'क्योंकि एक परिवार के तौर पर हम मानते हैं कि हम भारतीय हैं. सबसे पहले इसे फील करना सीखना चाहिए. न मैं न मेरे पति कन्वर्ट हुए हैं. अगर मैंने मुस्लिम लड़के से शादी की है, तो उन्होंने भी हिंदू से की है.'
देवोलीना ने आगे जोर देते हुए कहा कि हमने सब खुशी-खुशी किया है, हमारे घर में सिर्फ प्यार है, आप भी प्यार दीजिए नहीं दे सकते तो इग्नोर कीजिए. बहुत हो गया अब नफरत फैलाना बंद करें.