16 SEPT
Credit: Instagram
देवोलीना भट्टाचार्जी जल्द पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. 2022 में उन्होंने बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख संग शादी की थी.
पहले बच्चे को लेकर कपल की खुशी की ठिकाना नहीं है. एक्ट्रेस बच्चा देने के लिए मां छठी मैया का धन्यवाद करती हैं.
पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में देवोलीना ने अपनी प्रेग्नेंसी पर बात की. उन्होंने बताया कैसे वो प्रेग्नेंट हुई थीं.
एक्ट्रेस ने कहा- जब मैंने शो 'छठी मैया' साइन किया, मुझे नहीं पता वो एक मैजिक था, अलग पावर था या क्या था..
सीरियल 'छठी मैया' साइन करते ही मैं प्रेग्नेंट हो गई थी. मुझे पता चला छठी मैया गर्भ में पल रहे बच्चे की रक्षा करती हैं.
देवोलीना की ये बात सुनकर पारस ने कहा- मुझे लगता है तुम्हारे गर्भ से देवी या देवता ही निकलकर आने वाले हैं.
फैंस को भी देवोलीना के नन्हे बच्चे के आगमन का इंतजार है. एक्ट्रेस की पिछले दिनों गोदभराई हुई थी.
देवोलीना और शहनवाज का ये पहला बच्चा है. एक्ट्रेस अक्सर इंस्टा पर बेबी बंप दिखाते हुए फोटो शेयर करती हैं.
मालूम हो, पारस छाबड़ा और देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस 13 में साथ थे. बिग बॉस का ये सीजन आज भी हिट है.