शादी को हुए 2 साल, कब मां बनेगी एक्ट्रेस? बोली- पिछले 6 महीने से...

22 June 2024

Credit: Devoleena

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को लेकर एक बड़ा अपडेट आ रहा है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस और उनके पति शाहनवाज शेख बेबी एक्स्पेक्ट कर रहे हैं. 

कब मां बनेंगी देवोलीना

पिछले 6 महीनों से ये अफवाह फैल रही है. अब जाकर देवोलीना ने प्रेग्नेंसी पर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही बताया है कि वो कब मां बनेंगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में देवोलीना ने कहा- पिछले 6 महीनों से मैं अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें सुन रही हूं. मैं प्लान कर रही हूं, फैमिली को आगे बढ़ाने का, लेकिन अभी ये सब अफवाहें हैं. 

"जब ये चीजों होंगी तो हम लोग आपको जरूर बताएंगे. अभी ये सही समय नहीं शायद. जब प्रेग्नेंट हाऊंगी तो पूरी दुनिया में ढिंढोरा पीटूंगी."

"अभी मैं अपने अपना आने वाले शो की शूटिंग में बिजी चल रही हूं. शादी को केवल 2 साल हुए हैं. उम्र को देखते हुए हम लोगों फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन अभी कुछ नहीं है."

बता दें कि देवोलीना जल्द ही 'छट्ठी मैया' शो में नजर आने वाली हैं. इससे पहले वो 'दिल दियां गल्लां' की शूटिंग में बिजी थीं. 

देवोलीना ने लव मैरिज की है. शाहनवाज शेख संग इन्होंने साल 2022 दिसंबर में निकाह किया था. एक्ट्रेस ने दूसरे धर्म में शादी की. वो शादीशुदा लाइफ में बहुत खुश हैं.