शादी के डेढ़ साल बाद मां बनने वाली हैं देवोलीना, बोलीं- अब पूछना बंद करो...

15 Aug 2024

Credit: Instagram

बधाई हो! टेलीविजन एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी मां बनने वाली हैं. एक ओर जहां देशवासी आजादी के जश्न में डूबे हैं. वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस ने गुड न्यूज शेयर कर दी है.

मां बनने वाली हैं देवोलीना 

देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा कि 'पंचामृत अनुष्ठान के साथ मदरहुड जर्नी सेलिब्रेट कर रही हूं.' 

उन्होंने बताया कि इस रस्म के दौरान और आने वाले बच्चे को आशीर्वाद देने की परंपरा निभाई जाती है.

खुशियों को देवोलीना अपने हसबैंड शाहनवाज शेख के साथ सेलिब्रेट करती दिखीं.

एक ओर जहां शाहनवाज के साथ में उनका डॉगी है. वहीं दूसरी ओर देवोलीना गोद में न्यूबॉर्न बेबी की आउटफिट लिए बैठी हैं.

बेबी के आउटफिट पर कैप्शन लिखा कि 'अब पूछना बंद कीजिए कि मां कर बन रही हो.'

देवोलीना और शाहनवाज ने 2022 के मिड में शादी के बंधन में बंधे थे. कई दिनों से उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चा थी, जो कि अब सच हो गई है.

देवोलीना को टेलीविजन शो 'साथिया निभाना साथिया' में गोपी बहू के रोल से घर-घर पहचान मिली थी.