दूसरे धर्म में की शादी, खिलाफ था परिवार, एक्ट्रेस बोली- बहुत सारी चीजें...

6 April 2025

Credit: Devoleena Bhattacharjee

'साथ निभाना साथिया' फेम देवोलीना भट्टाचार्जी आजकल मदरहुड फेज एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में ये पति शाहनवाज संग नजर आईं.

देवोलीना ने कही ये बात

इस पॉडकास्ट में देवोलीना ने अपनी दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर बात रखी. उन्होंने बताया कि उनका परिवार इस शादी के खिलाफ था. पर चीजें धीरे-धीरे ठीक हुईं. 

देवोलीना ने कहा- मैं शाहनवाज से पहले लॉकडाउन के दौरान मिली थी. साल 2022 में हमने शादी की. मुझे और इन्हें दोनों को ही शादी के लिए परिवार को मनाने में समय लगा.

"हम दोनों का धर्म अलग है तो ये एक बड़ी बात थी. दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर ये चीजें हर किसी को फेस करनी पड़ती हैं. हमें भी करनी पड़ी."

"हमने एक-दूसरे के परिवार से बात की. थोड़ा समय लगा, काफी ऊपर-नीचे हुईं चीजें, पर फिर सब मान गए. मुझे लगता है कि जब दो लोग ये तय कर चुके होते हैं कि उन्हें एक-दूसरे के साथ जिंदगी बितानी है तो वो चीजें करते हैं."

"हम दोनों के ही परिवार धर्म की वजह से शादी को लेकर राजी नहीं हो रहे थे. हमने परिवार के साथ समय बिताना शुरू किया, उन्हें समझा, चीजें कम्फर्टेबल कीं, तब जाकर सारी चीजें हुईं."