'पहलगाम, 26/11, पुलवामा, उरी... न जाने कितने और, धिक्कार है', देवोलीना का फूटा गुस्सा

8 MAY 2025

Credit: Instagram

भारत की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर सरहद पार के सेलेब्स कई सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि भारत ने गलत तरीका अपनाया है. यहां शांति से काम लेना चाहिए था. 

भड़कीं देवोलीना 

इस पर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने एक स्टोरी शेयर कर पाकिस्तानी सेलेब्स को फटकार लगाई और कहा कि ये वक्त मुंहतोड़ जवाब देने का है.

देवोलीना ने लिखा- 'Peace, Peace' क्या होता है? घर बैठे ज्ञान बांटने से अमन-शांति नहीं मिलती. बॉर्डर पर जाकर आतंकवादियों को जड़ से उखाड़ कर फेंकने के बाद ही शांति मिलेगी. 

तब तुम्हारी आत्मा क्यों नहीं कांपती जब आतंकियों को घर में बैठाकर रखते हो, मासूमों की जान लेते हो? तब शांति का हलवा बनाकर खाते हो? जंग किसी को पसंद नहीं होती. 

लेकिन मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो एसी रूम में बैठकर अपने देश के जवानों के बलिदान पर सवाल उठाते हैं. शांति की बातें भारत को मत दो.

ये हिंदुस्तान ही है जो शांति का झंडा लहराते हुए यहां तक पहुंचा है. लेकिन अब वक्त आ गया है मुंहतोड़ जवाब देने का और मुंह भी बराबर तोड़ने का.

और जो निर्दोष मारे गए थे, वो आम लोग थे जो पहलगाम में, 26/11 में थे, पुलवामा, उरी... और न जाने कितने और हमले. धिक्कार है तुम जैसे लोगों पर जो अपने देश पर नहीं, पूरी दुनिया में आतंक फैला रहे हो.

देवोलीना ने आगे लिखा- मैं कोई पाकिस्तानी एक्ट्रेस नहीं हूं, जो काम मांगने तुम्हारे देश आए, और जब काम न मिला तो फेक आईडी बनाकर देश को गालियां देने लगे. 

शायद मेरा पहला मैसेज तुम्हें पसंद नहीं आया, जो मैंने पहले पोस्ट किया था. तभी प्यार से कहा था, अब धिक्कार के साथ निकाल रही हूं. निकलो गद्दारो मेरे अकाउंट से.

देवोलीना की इन बातों से यूजर्स भी रिलेट कर रहे हैं. उनका कहना है कि एक्ट्रेस ने बिल्कुल सही बात कही है. पाक सेलेब्स काम करने यहां आते हैं लेकिन बातें वहां की करते हैं.