7 April 2025
Credit: Devoleena Bhattacharjee
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने दूसरे धर्म में शादी की, जिसके लिए परिवार तैयार नहीं था. मम्मी और भाई की ओर से नाराजगी देखनी पड़ी.
देवोलीना की शादी को 3 साल बीत चुके हैं और वो पति शाहनवाज के साथ बेहद खुश हैं. दोनों का एक बेटा भी हो चुका है. देवोलीना आजकल मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं.
हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में देवोलीना ने बताया कि शादी के बाद दोनों में से किसी ने भी एक-दूजे पर धर्म बदलने को लेकर प्रेशर नहीं बनाया.
देवोलीना ने कहा- हम दोनों ने कभी फोर्स नहीं किया. ऐसा था ही नहीं कि तुम्हें मेरा फॉलो करना पड़ेगा या मुझे तुम्हारा. जब हम मिले थे तो हमें पता था कि ये मुस्लिम हैं और मैं हिंदू.
"हम जानते थे कि हम दोनों किस चीज में जा रहे हैं. कई लोग रिश्ते में आते हैं और फिर बाद में इसकी वजह से रिश्ता तोड़ देते हैं. मुझे लगता है कि आपको सारी चीजें पता होने के बावजूद रिश्ते में इस तरह आना ही नहीं चाहिए."
"अगर आप किसी दूसरे धर्म के इंसान से प्यार करते हैं तो आप लोगों को निर्णय लेने में पक्का होना होगा और आगे लेना भी चाहिए. पीछे नहीं हटना चाहिए."