'गोपी बहू' का ग्लैमरस अवतार
एक्ट्रेस देवोलीना भट्टचार्जी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके फोटोशूट धमाल मचा रहे हैं.
इस ब्लैक वनपीस में देवोलीना स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने इंटेंस पोज भी दिए.
हाथ में गुलाब का फूल लिए देवोलीना की ये फोटो काफी वायरल है. उनके इस पूरे लुक में डायमंड नेकपीस चर्चा में है.
वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ देवोलीना पर एथनिक लुक भी काफी जंचता है. इस साड़ी में वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
इस ब्लू लहंगे में भी देवोलीना गॉर्जियस ब्यूटी से कम नहीं लग रही हैं.
ट्रेडिशनल लुक में देवोलीना जंच रही हैं. बालों में गजरा, हैवी जूलरी उनके लुक को कंप्लीट कर रहे हैं.
देवोलीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो फनी वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करती हैं.
वर्क फ्रंट पर देवोलीना को शो साथ निभाना साथिया से फेम मिला था. उन्हें बिग बॉस में भी देखा गया.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
हिंदू-इस्लाम, दोनों धर्म फॉलो करती है करोड़पति एक्ट्रेस, बोली- सबसे पहले मैं...
'अफवाह फैलाना बंद करो', अहान पांडे के सक्सेस पर सुनीता ने कसा था तंज? बोलीं- हाथ जोड़ती हूं...
500 साड़ी-50 kg जूलरी और चांदी के बर्तन...बिग बॉस में संस्कारी इमेज दिखा रहीं तान्या, बनीं VIP!
बिग बॉस में गर्दा उड़ाने से चूकी भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम, पवन सिंह के फैंस एविक्शन से बचाएंगे?