(फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम) 9 Feb, 2023

'लंगूर के हाथ अंगूर', पति संग रोमांटिक होने पर ट्रोल हुईं देवोलीना, हेटर्स को दिया जवाब

 ट्रोल हुईं देवोलीना

देवोलीना भट्टाचार्जी एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हाल ही में देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर पति शाहनवाज शेख संग कुछ तस्वीरें शेयर की. इन फोटोज में वो शाहनवाज के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही हैं.

तस्वीरों में देवोलीना, शाहनवाज के साथ कलर कोऑर्डिनेट करती दिखीं. एक ओर जहां देवोलीना व्हाइट सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं. वहीं शाहनवाज भी ब्लू जींस के साथ व्हाइट टी-शर्ट और जैकेट पहने नजर आए. 

शाहनवाज शेख और देवोलीना के चेहरे की खुशी उनकी हैप्पी मैरिड लाइफ की गवाही दे रही है. 

जिस तरह से देवोलीना और शाहनवाज एक-दूसरे की तरफ देख रहे हैं, उसे देखकर पता चल रहा है कि ये एक-दूसरे की कंपनी काफी एंजॉय कर रहे हैं. 

हालांकि, कुछ लोगों को देवोलीना की ये खुशियां रास नहीं आईं और उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने देवोलीना की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, लंगूर के हाथ में अंगूर ऐसा हो गया. 

पर देवोलीना भी कहां चुप बैठने वाली हैं. एक्ट्रेस ट्रोलर्स के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, और कलयुग में शैतान का आगमन आपके आने से हो गया. 

यूजर के कमेंट पर देवोलीना के जवाब ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है. 

देवोलीना और शाहनवाज पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद देवोलीना ने सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करके फैंस को सरप्राइज कर दिया था.