टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी लेटेस्ट फोटोज में ईद के लिए तैयार हुई दिख रही हैं. फैंस को आदाब करती एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
देवोलीना ने येलो कलर का लहंगा पहना है, साथ ही सिर पर दुपट्टा और माथे पर झूमर भी कैरी किया है.
देवोलीना का ये ट्रेडिशनल अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है. बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि वो चार साल से पति के साथ ईद की तैयारी करती आ रही हैं.
लेकिन देवोलीना हर बार ये सब एक दोस्त की तरह करती थीं. इस बार वो पत्नी बनकर शाहनवाज के साथ ईद मना रही हैं.
एक्ट्रेस ने कहा - मेरे पति होने से पहले वह मेरे दोस्त थे. कई सालों से मैं उनके रोजे रखने और ईद मनाने में उनकी मदद कर रही थी, लेकिन अब जब मैं ऑफिशियली उनकी पत्नी हूं, तो अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रही हूं.
'मैं परिवार के लिए ईद का खाना बनाने के लिए उत्साहित हूं, साथ ही इस बात का भी ध्यान रख रही हूं कि रोजा खत्म होने के बाद उन्हें उनका पसंदीदा फूड सर्व करूं, जो उनके लिए हेल्दी भी हो.'
एक्ट्रेस ने कहा - पिछले चार सालों से, वह ईद पर मेरे लिए कुछ लाते हैं. इस बार भी मुझे मेरी ईदी एक महीने पहले ही मिल गई थी. फिर मेरी सास ने भी मुझे एक ड्रेस दिलवाई. तो मेरे तो मजे हैं.
उन्होंने आगे कहा- मैं 100 बार कह सकती हूं कि मुझे शान से बेहतर कोई नहीं मिला. मैं धन्य हूं उन्हें. मैं मानती हूं कि, चाहे कोई भी धर्म हो या त्योहार, महत्व हमेशा एक जैसा ही होता है.
देवोलीना और शाहनवाज ने तीन साल तक डेटिंग करने के बाद पिछले साल दिसंबर में कोर्ट मैरिज की थी. उनकी शादी में बेहद करीबी और परिजन ही शामिल हुए थे.