पति शाहनवाज के साथ देवोलीना ने मनाया गणपति, यूजर्स बोले- अच्छा है अपना धर्म नहीं छोड़ा

19 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने गणेश चतुर्थी के दिन अपने घर गणपति बाप्पा का स्वागत किया है. एक्ट्रेस ने गणपति की पूजा आराधना करते फोटोज शेयर की हैं. इसपर यूजर्स काफी अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

देवोलीना के घर आए गणपति

देवोलीना ने घर में बाप्पा की पूजा की तो इसमें उनके पति शाहनवाज भी शामिल हुए. एक्ट्रेस ने पति और अपने पेट डॉग के साथ कई फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.

इन फोटोज को देखकर उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं. देवोलीना के पति शाहनवाज मुसलमान हैं. ऐसे में यूजर्स का कहना है कि शादी के बाद भी एक्ट्रेस ने अपने धर्म को नहीं छोड़ा, ये अच्छी बात है.

एक यूजर ने लिखा, 'अच्छा है कि आपने अपना धर्म नहीं छोड़ा. बंगाली लड़की कमाल होती हैं.' दूसरे ने लिखा, 'वाह आज तो पति के साथ गणपति मना रही हो. अब शांतिदूत सब तुम्हें ही बोलेंगे.'

कई फैंस देवोलीना के चेहरे पर मुस्कान देख बहद खुश हो गए हैं. उनका कहना है कि एक्ट्रेस के चेहरे का ग्लो और स्माइल काफी बढ़िया लग रही है.

देवोलीना ने फिटनेस ट्रेनर शाहनवाज से 14 दिसंबर 2022 को शादी रचाई थी. इसमें उनके दोस्त और एक्टर भाविनी पुरोहित और विशाल सिंह शामिल हुए थे. अपनी शादी का ऐलान कर देवोलीना ने सभी को चौंका दिया था.

मुस्लिम शख्स से शादी करने को लेकर देवोलीना को ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा था. यूजर्स ने एक्ट्रेस का मजाक उड़ाया था. देवोलीना भट्टाचार्जी को अपने शो 'साथ निभाना साथिया' के लिए जाना जाता है.