इस्लाम‍िक क्यों होते हैं टेरर अटैक? गुस्से में देवोलीना, बोलीं- कैंडल मार्च नहीं एक्शन की जरूरत

23 APR 2025

Credit: Instagram

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टेरर अटैक ने सबको शॉक्ड कर दिया है. सैलानियों पर हुए हमले की तस्वीरें देख सेलेब्स की भी आंखें नम हैं.

देवोलीना का फूटा गुस्सा

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का भी गुस्सा फूटा है. उन्होंने X पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर आतंकियों की परवरिश पर सवाल उठाए.

एक्ट्रेस ने आतंकियों को कायर बताया है. वो लिखती हैं- कैंडल मार्च निकालना तो ठीक है.

''लेकिन जितना मैं समझती हूं, सुना है लोकल लोगों की मदद के बिना आतंकी हमले संभव नहीं हो पाते. ऐसा ही कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ था.''

''लेकिन ये सारे आतंकवादी और टेरर अटैक इस्लामिक ही क्यों होते हैं? क्या किसी के पास इसका जवाब है? मैं जानना चाहती हूं.''

''ऐसा क्या सिखाते हैं इनको? क्या परवरिश होती है इनकी? कैसे मां बाप होते हैं इनके क्या पढ़ते हैं ऐसा? पूरी दुनिया इनसे परेशान है. ''

''मुझे लगता है इन आतंकियों से पहले उनके प्रति सहानुभूति रखने वालों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. उन्हें सजा मिलनी चाहिए.''

देवोलीना ने भारत सरकार से तुरंत आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. अमित शाह और पीएमओ इंडिया को टैग कर उन्होंने लिखा- सर प्लीज रैलियों में स्पीच नहीं सुननी है.

''एक्शन चाहिए और वो भी तोड़ फोड़ वाला. बस बहुत हो गया. जय हिंद.'' देवोलीना ने लोगों से सच को न छुपाने की अपील की.

वो लिखती हैं- खुलकर बोलो, सिर्फ सैलानियों पर गोली नहीं चलाई पहले लोगों का धर्म पूछा. हिंदू होने पर गोली मारी है. इसे बोलने की हिम्मत रखो.