दूसरे धर्म में की शादी, हिंदू या मुस्लिम, क्या बनेगा बेटा? देवोलीना बोलीं- मेरे पति नमाज...

8 APR

Credit: Instagram

देवोलीना भट्टाचार्जी ने सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का रोल कर फैंस का दिल जीता था. उन्होंने 2022 में शाहनवाज शेख संग शादी की.

बेटे के धर्म पर बोलीं देवोलीना

दूसरे धर्म में शादी करने पर एक्ट्रेस उन दिनों लाइमलाइट में रही थीं. अब वो एक बच्चे की मां हैं. उन्होंने 2024 दिसंबर में बेटे को जन्म दिया था.

वो पति शाहनवाज संग पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में गेस्ट बनीं. देवोलीना से बेटे के धर्म को लेकर सवाल पूछा गया. पारस बोले- अब्दुल या राम, आपका बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा?

हंसते हुए देवोलीना ने इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा- वो इंडियन बनने वाला है. पूरी तरह इंडियन. भारतीय बनने वाला है.

''हमारे पास एक बहुत ही सुंदर कॉन्सेप्ट है. अगर हम बोलते हैं कि एक लाइफस्टाइल जीने के लिए आपको एक धर्म चाहिए, लेकिन अगर एक बच्चे को दोनों धर्मों से अच्छी चीजें मिल रही हैं.''

''वो अच्छी चीजें सीख रहा है तो वो एक अच्छा इंसान बनेगा. मेरा मानना है इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता है. ''

देवोलीना ने कहा कि धर्म को लेकर उनका बेटा बड़ा होकर खुद फैसला ले सकता है. वो कहती हैं- हर किसी को अपना एक फैसला लेने का हक होता है.

''मेरे बच्चे पर मैं क्यों अपना धर्म थोंपू? या फिर क्यों शाहनवाज अपना धर्म उसके ऊपर डाले? जब बेटा सोचने समझने वाला होगा. दोनों धर्मों की खूबसूरती को देखने वाला है.''

''मैं घर पर पूजा करती हूं वो ये देखने वाला है. शाहनवाज नमाज पढ़ते हैं, मस्जिद जाते हैं. वो भी मेरा बेटा देखने वाला है.''

देवोलीना के मुताबिक, भगवान एक है. बस उसके अलग-अलग नाम हैं. सुप्रीम पावर एक है. कोई उसे अल्लाह तो कोई राम या जीसस बोलता है.