जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी के बाद टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अक्सर ट्रोर्ल्स के निशाने पर रहती हैं. इस बार भी देवोलीना को ट्रोल किया गया.
ट्रोर्ल्स को देवोलीना का जवाब
असल में हाल ही में साध्वी प्राची ने 'द केरल स्टोरी' को लेकर एक ट्वीट किया और लिखा कि 'हरिद्वार में बेटियों को 'द केरल स्टोरी' फ्री में दिखाई गई.'
इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट में देवोलीना और उनके पति शहनवाज शेख को मेंशन किया. साथ ही उनकी शादी को 'लव जिहाद' बताया.
एक्ट्रेस कहां चुप बैठने वाली थीं. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, 'अरे खान साब मुझे बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती है. मैं और मेरे हसबैंड पहले ही देख कर आ गए थे द केरल स्टोरी.'
'हमें फिल्म बहुत अच्छी लगी. ट्रू इंडियन मुस्लिम नाम सुना है क्या? मेरे पति उनमें से ही हैं, जो गलत को गलत कहने की ताकत और हिम्मत दोनों रखते हैं.'
इससे पहले देवोलीना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि उनके पति को 'द केरल स्टोरी' अच्छी लगी. ऐसा नहीं है कि वो मुस्लिम हैं, तो गलत चीज को सही बोलेंगे.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिसंबर 2022 में जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की थी. एक्ट्रेस को 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू के किरदार के लिए जाना जाता है.