5 Mar 2025
Credit: Instagram
टीवी की 'गोपी बहू' यानी देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में मुस्लिम बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख से शादी रचाई थी. शादी के बाद देवोलीना खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.
देवोलीना ने बताया कि अलग-अलग धर्म से होने के बावजूद उनके बीच धर्म कभी दीवार नहीं बना. एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों एक दूसरे के धर्म और रीति-रिवाजों को पूरी इज्जत देते हैं.
अब रमजान के महीने में देवोलीना के पति रोजे रख रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया कि वो पति के खाने-पीने और उनके आराम का पूरा ध्यान रख रही हैं.
ईटाइम्स संग बातचीत में रमजान के बारे में बात करते हुए देवोलीना ने कहा- मेरे पति रमजान के रोजे रखते हैं. हम सब साथ में प्रेयर करते हैं.
वो सहरी और इफ्तार करते हैं. इसलिए मैं ध्यान रखती हूं कि वो बैलेंस और हेल्दी डाइट लें. इफ्तारी में उनकी फेवरेट चीजें बनाना मुझे बहुत पसंद है.
देवोलीना ने ये भी कहा कि अपनी संस्कृति को समझना और उसका सम्मान करना बहुत जरूरी है. मैं इस बात का पूरा ध्यान रखती हूं कि शाहनवाज कंफर्टेबल, रिलैक्स रहें. उन्हें कोई डिस्टरबेंस न हो.
बता दें कि देवोलीना ने दिसंबर 2022 में दूसरे धर्म के शाहनवाज संग शादी रचाई थी. एक्ट्रेस ने शादी के दो साल बाद दिसंबर 2024 में अपने बेटे का वेलकम किया था.
देवोलीना ने कहा कि इस बार रमजान उनके लिए पहले से ज्यादा स्पेशल है, क्योंकि ये उनके बेटे का पहला रमजान है. वो काफी खुश और शुक्रगुजार हैं और ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करती हैं.