7 महीने के बेटे को बुलाया आतंकवादी, लिखा- 'ये कितना काला है', हेटर्स पर भड़कीं देवोलीना

28 July 2025

Photo: Instagram @devoleena

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी 18 दिसंबर 2024 को मां बनी थीं. उनका बेटा अब 7 महीने का हो चुका है.

ट्रोल हुआ देवोलीना का बेटा

Photo: Instagram @devoleena

बीते दिनों एक्ट्रेस ने बेटे के 7 महीने का होने पर इंस्टा पर फोटो पोस्ट की थी. इसमें वो बेटे को गोद में पकड़े हुए नजर आई थीं.

Photo: Instagram @devoleena

लेकिन कई यूजर्स ने उनके नन्हे बेटे को ट्रोल किया. रंगभेदी कमेंट किया. स्किन टोन का मजाक उड़ाया. यहां तक कि उसे आतंकवादी तक कह डाला.

Photo: Instagram @devoleena

बेटे को बुरा भला कहने वाले इन यूजर्स की देवोलीना ने क्लास लगाई है. इंस्टा स्टोरी पर यूजर्स के भद्दे कमेंट्स का स्क्रीनशॉट शेयर कर उन्हें आईना दिखाया है.

Photo: Instagram @devoleena

बेटे को छोटा आतंकवादी बुलाने वाले पर एक्ट्रेस भड़कीं. उसकी मानसिकता पर सवाल उठाए. शख्स की पहचान रिवील कर उसकी पोल खोली.

Photo: Instagram @devoleena

एक यूजर ने लिखा- जिसका बच्चा है उसको वापस करो. शख्स को लताड़ते हुए देवोलीना ने पूछा- तुम कैसे इंजीनियर हो. जिसकी सोच इतनी खराब है.

Photo: Instagram @devoleena

एक यूजर ने लिखा- ये बच्चा तो खुद ही इतना काला है, इसको काला टीका क्यों लगाया है. दूसरे ने लिखा- ये बच्चा तो बहुत काला है.

Photo: Instagram @devoleena

एक लेडी ने कमेंट करते हुए एक्ट्रेस के बेटे के लिए लिखा- कालू मदारी आया. महिला को सबक सिखाते हुए देवोलीना ने हैरानी जताई.

Photo: Instagram @devoleena

वो कहती हैं- ये खुद मां है. जैसा कि इनकी प्रोफाइल से नजर आता है. बस इनका बच्चा इनकी इस बीमारी का शिकार ना बने, भगवान से यही प्रार्थना है.

Photo: Instagram @devoleena

देवोलीना ने अपने बेबाक अंदाज में उनके बेटे को ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया. एक्ट्रेस को उनके फैंस ने सपोर्ट किया है.

Photo: Instagram @devoleena