14 March 2024
Credit: Social Media
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में देवेन भोजानी बीते 37 साल से एक्टिव हैं. उन्होंने ना सिर्फ एक्टिंग की, बल्कि अपने डायरेक्टोरियल स्किल्स से भी फैंस को इंप्रेस किया है.
देवेन भोजानी ने टीवी की दुनिया में सुपरहिट शोज देख भाई देख, बा बहू और बेबी, साराभाई वर्सेस साराभाई जैसे शोज में काम करके फैंस के दिल पर गहरी छाप छोड़ी है.
एक्टर होने के साथ देवेन डायरेक्टर के तौर पर भी अपना हुनर दिखा चुके हैं. उन्होंने विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म कमांडो-2 को डायरेक्ट किया है.
37 साल की अपनी जर्नी में एक्टर ने टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया है. लेकिन अब देवेन टीवी से ब्रेक लेकर ओटीटी पर एक्सप्लोर करना चाहते हैं.
देवेन ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में कहा- मैंने टीवी से ब्रेक लिया है. इस समय मैं ओटीटी पर फोकस करना चाहता हूं. ओटीटी एक इंटरेस्टिंग मीडियम है और ये चैलेंजिंग रोल ऑफर करता है.
बता दें कि देवेन जोशी ने वेब सीरीज ताजा खबर से ओटीटी पर डेब्यू किया था. वो स्कूप में भी दिखे.
अब देवेन नेटफ्लिक्स की फिल्म मर्डर मुबारक में दिखने वाले हैं. फिल्म 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
फिल्म में देवेन सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर जैसे स्टार्स संग स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि देवेन को ओटीटी पर उतना ही प्यार मिल पाता है या नहीं.