निकली तोंद को लेकर इनसिक्योर एक्टर, बिगड़े शिड्यूल से परेशान, बोला- बीवी मुझे...

28 Sep 2024

Credit: Deven Bhojani

टीवी के पॉपुलर शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से घर-घर में पहचाने गए देवेन भोजानी खुद को लेकर काफी इनसिक्योर रहते हैं. खासकर बढ़े पेट को लेकर.

एक्टर का छलका दर्द

हाल ही में बॉलीवुड बलल संग बातचीत में देवेन ने बताया कि जब भई वो डायटिंग करने का सोचते हैं, उनकी मम्मी तले हुए पकोड़े उनके सामने लाकर रख देती हैं. 

देवेन ने कहा- मैं अगर यंग उम्र में ही डायटिंग और हेल्दी ईटिंग पर ध्यान देता तो आज शायद मुझे ये पेट छिपाने की जरूरत नहीं पड़ती. 

"खाने-पीने पर मुझे ध्यान देना चाहिए था. अपनी हेल्थ के बारे में सोचा होता तो ऐसे हाल न होते, जहां मुझे पेट छिपाना पड़ रहा होता."

"पर इसके पीछे एक वजह भी रही कि मेरी मम्मी हैं वो मुझे बहुत बिगाड़ती हैं. मैं कितना ही छान लूं कि कल से डायटिंग, 1 तारीफ से डायटिंग, मैं नहीं कर पाता."

"आज तक ये पल मेरी लाइफ में आया ही नहीं, क्योंकि मेरी मां मेरे सामने कुछ तली-भुनी चीजें लेकर आ जाती हैं. कहती हैं कि बस एक खा ले."

"मेरी पत्नी पीछे से उन्हें मना करती हैं और मुझे भी तला-भुना खाने से मना करती है. पर मैं कन्ट्रोल नहीं कर पाता. खा लेता हूं."