आपने ज्यादातर उर्फी जावेद को ही रिवीलिंग और अतरंगी ड्रेसेस में देखा होगा.
लेकिन ब्रिटिश फैशन डिजाइनर Kyle De'Volle का बोल्ड और किलर फैशन देखकर आप उर्फी जावेद को भूल जाएंगे.
Kyle De'Volle एक मॉडल, फैशन स्टाइलिस्ट और डिजाइनर हैं.
उनका अतरंगी फैशन देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
Kyle De'Volle कभी हद से ज्यादा रिवीलिंग बिकिनी में दिखते हैं तो कभी संतरों से ब्रा बना लेते हैं.
Kyle De'Volle के अतरंगी कपड़ों में फोटोज देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
अतरंगी फैशन के साथ Kyle De'Volle अपने हेयरस्टाइल और मेकअप पर भी काफी ध्यान देते हैं.
वे हर लुक के साथ अलग-अलग मेकअप, हेयरस्टाइल, जूलरी कैरी करते हैं.
Kyle De'Volle के पोज और एक्सप्रेशंस भी इतने किलर होते हैं कि आप उनपर से नजरें नहीं हटा पाएंगे.