देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से उनके स्वीटहार्ट हसबैंड निक जोनस बेशुमार प्यार करते हैं. लेडी लव प्रियंका के लिए निक की दीवानगी उनके पोस्ट में साफ झलकती है.
प्रियंका का खास अंदाज देखा?
निक जोनस अक्सर ही एक्ट्रेस पर अपना प्यार लुटाते हैं. अब उन्होंने बीवी के लिए इतनी स्पेशल पोस्ट शेयर की है, जो देखते ही देखते वायरल हो गई.
निक की पोस्ट में ग्लोबल डीवा प्रियंका चोपड़ा का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस ग्लैम लुक छोड़कर मदरहुड फेज को एन्जॉय कर रही हैं.
प्रियंका ने अपने कंधों पर बेटी को बैठाया हुआ है. वो तस्वीर में कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप और सनग्लासेस के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है.
प्रियंका की लाडली बेटी मालती मेरी एक्ट्रेस के कंधों पर बेटी हुई हैं. मालती काफी क्यूट लग रही हैं.
एक वीडियो में प्रियंका बेटी को गोद में लेकर रोड क्रॉस करती नजर आ रही हैं.
निक की इस पोस्ट पर प्रियंका ने कमेंट किया- आई लव यू जान. मुझे मां बनाने के लिए शुक्रिया.
मां-बेटी एक दूसरे संग काफी चिल और मस्ती के मूड में देखी जा सकती हैं.
निक जोनस ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आप एक शानदार मां हो. आप हर दिन मेरी और मालती मेरी की दुनिया को रौशन करती हो.
प्रियंका के लिए निक की ये स्पेशल पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस निक को बेस्ट हसबैंड बता रहे हैं. वैसे आपको क्या लगता है?