मोटापे से परेशान पॉपुलर एक्ट्रेस, रोल मिलना हुआ मुश्किल? बोली- इमोशनली...

14 Sept 2024

Credit: Instagram

डेलनाज ईरानी एंटरटेनमेंट जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई हिंदी शोज और फिल्मों में काम किया है.

बढ़े वजन पर बोलीं डेलनाज 

डेलनाज को अकसर उनके बढ़े वजन को लेकर भी ताने दिए जाते हैं. पहली बार एक्ट्रेस ने अपने मोटापे को लेकर बात की.

एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या कभी उन्हें बढ़े वजन की वजह से काम मिलने में परेशानी हुई, तो उन्होंने कहा कि नहीं.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में वो कहती हैं- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मुझे बहुत सारे अच्छे लोग मिले, जिनके साथ रहकर मुझे पॉजिटिव फील होता है. 

इंडस्ट्री में बहुत सारी अच्छी और बुरी चीजें हैं. लेकिन इसने मुझे शोहरत और दौलत दोनों दी है. ये मेरे लिए सबसे अच्छी जगह है. मुझे अपने काम से बहुत प्यार है.

रही बात मोटापे की तो मैं एक्सरसाइज करती हूं. जुम्मा करती हूं. मैंने एक हेल्दी लाइफ जी है. मैं हेल्दी खाती हूं. वर्कआउट करती हूं. पर हां इसकी वजह से मुझे काम मिलने में दिक्कत नहीं हुई.

यहां तक मेरे बढ़े वजन ने मुझे काम दिलाया है. मुझे कई सालों से थायराइड है. मैं इससे छुटकारा पाने की कोशिश कर रही हूं. मुझे लगता है कि कम से कम 50 महिलाओं को ये होता है. 

ये चीज हमें इमोशनली, मेंटली और फिजिकली तोड़कर रख देती है. पर मैं योगा के जरिए खुद को मजबूत बनाए हुए हूं.