फिल्मों और टीवी शोज में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाली डेलनाज ईरानी ने अपनी जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया. लेकिन अब वो बॉयफ्रेंड संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.
बॉयफ्रेंड संग वेकेशन पर डेलनाज
डेलनाज इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड डीजे पर्सी और मां संग हॉलीडे पर निकली हुई हैं.
एक्ट्रेस ने वेकेशन से कई फोटोज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किए हैं, जिनमें वो बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक टाइम गुजारती दिखीं.
एक फोटो में डेलनाज अपने बॉयफ्रेंड पर्सी ककरिया संग पूल में चिल करती नजर आ रही हैं. दोनों ने एक दूसरे संग पूल में रोमांटिक पोज दिया.
एक दूसरी फोटो में एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड की बांहों में बांहे डाले पोज दे रही हैं. उनके चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है.
डेलनाज वेकेशन की कुछ तस्वीरों में अपनी मॉम संग भी नजर आईं. एक्ट्रेस के वेकेशन की झलक देखकर आपका मन भी खुश हो जाएगा.
एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रहती हैं. उनके बॉयफ्रेंड उनसे 10 साल छोटे हैं. लेकिन फिर भी दोनों के बीच का प्यार काफी गहरा है.
डेलनाज का उनके पहले पति राजीव पॉल संग तलाक हो चुका है. दोनों शादी के 14 साल बाद एक दूसरे से अलग हुए थे.
पति से अलग होने के बाद डेलनाज को पर्सी में अपने सपनों का राजकुमार मिला है. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश हैं.