21 Mar 2025
Credit: Delnaaz Irani
डेलनाज ईरानी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में नजर आई थीं. सलमान के शो में इन्होंने काफी मसाला दिया था. दर्शकों ने इन्हें काफी पसंद भी किया था.
हाल ही में डेलनाज ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने सलमान खान का शो सिर्फ पैसों के लिए किया था. क्योंकि उनके सिर पर काफी लोन चढ़ा हुआ था.
डेलनाज ने SCREEN संग बातचीत में कहा- साल 2011 में 'बिग बॉस' हुआ था. उस समय मैं इंडस्ट्री में बड़ा नाम रखती थी. उस शो से न मैंने कुछ पाया न खोया.
"सिर्फ एक चीज मुझे मिली वो है पैसा. पैसों के लिए मैंने वो शो किया था. मैं पर्सनल लाइफ में काफी खराब कर रही थी. इसलिए मुझे वो शो करना था, जिससे मुझे कुछ बदलाव मिल सके."
"उस शो में जाने से पहले वाली डेलनाज और थी और अब आपके सामने डेलनाज कोई और है. अगर आज के समय में मैं उस शो में जाऊं तो काफी टफ कॉम्पिटीशन दूंगी."
"उस समय मैं अच्छी पोजीशन पर नहीं थी. सेफ खेल रही थी और लोगों को प्लीज कर रही थी. 14 हफ्ते मैं वहां रुक आई हूं."
"मुझे पैसा मिला, जिससे मैंने अपना सिर पर चढ़ा लोन उतारा. शो के बाद अपने लिए चीजें अरेंज कीं. मुझे बिग बॉस तब मिला, जब मुझे पैसे की सबसे ज्यादा जरूरत थी."