17 Mar 2025
Credit: Delnaaz Irani
एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी की शादी 14 साल बाद टूटी. वो एक्टर राजीव पॉल से अलग हुईं. हाल ही में एक्ट्रेस ने राजीव संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी.
डेलनाज ने कहा- जब रिश्ते में इज्जत नहीं बचती है तो आपका आगे बढ़ना ही सही होता है. राजीव अलग होने के लिए राजी ही नहीं हो रहा था.
"मेरे लिए रिश्ते में इज्जत होना बहुत जरूरी है. जब इज्जत न हो तो अलग हो जाओ. मैं ये मानती हूं. हम क्यों खुद से झूठ बोलें कि चीजें ठीक हैं."
"मैं ये सब नहीं करना चाहती. मैं झूठ पर अपनी जिंदगी नहीं जीना चाहती थी. खुद से तो कम से कम झूठ मत बोलो. लोग कहते हैं कि हमारा बच्चा होता तो हम अलग नहीं हुए होते."
"हमारी शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी. मैं 22.5 साल की थी. राजीव 24 का था. हम दोनों ही एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन लाइफ में स्ट्रगल कर रहे थे."
"हमने चीजों को जोड़ा है, लेकिन समय के साथ हम दोनों अलग भी होते गए. मेरी शादी तो बहुत पहले ही टूट गई थी. बस हम लोगों ने बताया काफी बाद में था."