नीता अंबानी ने अपने कल्चरल सेंटर की शुरुआत की है. इस खुशी में एक बड़े इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें शुक्रवार और शनिवार को कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की.
इस इवेंट में सलमान खान, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा संग हॉलीवुड स्टार्स जीजी हदीद, टॉम हॉलैंड और जेंडेया पहुंचे थे.
इस इवेंट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस के मन में अक्सर ही सवाल आता है कि बड़े स्टार्स आखिर बड़ी पार्टियों में क्या खाते हैं.
अब इस बात का भी खुलासा हो गया है. अंबानी के इवेंट से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें खाने की थाली देखी जा सकती है.
इस थाली में तरह-तरह के व्यंजन देखे जा सकते हैं. इसमें दाल मखनी, पालक पनीर, गुजिया और पापड़ संग स्वादिष्ट सब्जियां और मिठाई देखी जा सकती हैं.
स्वादिष्ट खाने की इस फोटो को संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने फैंस को लजीज खाने की झलक दिखाई.
महीप कपूर अपनी दोस्त भावना पांडे, सीमा सजदेह और नीलम कोठारी के साथ इस इवेंट में समय बिताती नजर आईं.
महीप की बेटी शनाया कपूर भी इस इवेंट में नजर आईं. गोल्डन स्कर्ट और व्हाइट शर्ट पहने शनाया काफी खूबसूरत लग रही थीं.