5 साल बड़े हीरो को डेट कर रही एक्ट्रेस, छिपाकर रखा है रिश्ता! बोली- हम लोग...

3 July 2025

Credit: Navneet Malik

अब तक टेलीविजन की कई पॉपुलर जोड़ियां रील लाइफ से रियल लाइफ में रोमांस कर बैठी हैं. अब इस लिस्ट में एक और जोड़ी शुमार हो गई है.

नवनीत को डेट कर रहीं कृतिका!

Credit: Kritika Singh Yadav

हम बात कर रहे हैं टीवी सीरियल 'दीवानियत' फेम कृतिका सिंह यादव और नवनीत मलिक की. दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है.

नवनीत के बर्थडे पर एक्ट्रेस ने प्यार भरी पोस्ट शेयर की थी. पोस्ट में उन्होंने एक्टर को अपना Love बताया.

टेलीचक्कर ने जब उनसे उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- हम इस बारे में बात नहीं करना चाहते हैं.

'हम प्राइवेट लोग हैं, जो कुछ चीजें खुद तक ही रखना चाहते हैं.' आगे उन्होंने कहा कि 'मैंने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है. इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि ये किसी तरह की अनाउंसमेंट है.'

कृतिका ने साफ-साफ अपने रिलेशनशिप के बारे में तो कुछ नहीं कहा. पर हां उन्होंने इससे इनकार भी नहीं किया.

नवनीत और कृतिका ने 'दीवानियत' सीरियल में साथ काम किया था. ये सीरियल नवंबर 2024 में शुरू हुआ था और जनवरी 2015 में ऑफ एयर हो गया था.