23 Aug 2025
PHOTO: Instagram @deepti.naval
दीप्ति नवल अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. दीप्ति ने फिल्मों और टेलीविजन में अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है.
PHOTO: Instagram @deepti.naval
लेकिन एक्ट्रेस की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब वो सब कुछ होते हुए डिप्रेशन से जूझ रही थीं. सालों बाद उन्होंने अपने और प्रकाश झा के टूटे रिश्ते पर बात की है.
PHOTO: Instagram @deepti.naval
बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब मेरी शादी हुई थी, तब ये तय माना जाता था कि अगर कोई एक्ट्रेस शादी कर ले, तो उसका करियर खत्म हो जाता है.
PHOTO: Instagram @deepti.naval
'लोगों की सोच यही थी कि शादी के बाद हीरोइन फिल्में नहीं करना चाहती और फिर अचानक काम मिलना भी बंद हो गया. इसके बाद मेरी ज़िंदगी का एक बहुत अंधेरा दौर शुरू हुआ.'
PHOTO: Instagram @deepti.naval
'ये मेरे लिए आज भी कठिन याद है, लेकिन अब मैं इसके बारे में खुलकर बता सकती हूं. शादी के कुछ सालों में ही मुझे महसूस हुआ कि चीजें उस तरह नहीं हैं, जैसी मैंने उम्मीद की थी.'
PHOTO: Instagram @deepti.naval
'एक समय ऐसा आया जब मेरे और प्रकाश के बीच बातचीत तक बिल्कुल खत्म हो गई. इस रिश्ते का टूटना मेरे लिए बहुत दर्दनाक था और मैं बहुत बुरे डिप्रेशन में चली गई.'
PHOTO: Instagram @deepti.naval
दीप्ति ने कहा- जब इंसान बिल्कुल टूट जाता है तो उसे खुद ही खुद को खड़ा करना पड़ता है. मैं एक सेलिब्रिटी थी, तो किसी मनोचिकित्सक या काउंसलर से मदद लेने से डरती थी.
PHOTO: Instagram @deepti.naval
'हर कुछ दिनों में मुझे लगता था कि मेरी जिंदगी का कोई मतलब नहीं. मैंने अमेरिका आकर गलती की, परिवार छोड़ा, करियर चुना, सब गलत था. '
PHOTO: Instagram @deepti.naval
'पर मैंने खुद इससे बाहर आने का फैसला किया. लिखाई और पेंटिंग मेरा सहारा बन गई. मैं घंटों गैरेज में बैठकर कैनवस और डायरी भरती रहती थी.'
PHOTO: Instagram @deepti.naval
दीप्ति नवल ने 1985 में जाने-माने फिल्ममेकर प्रकाश झा से शादी की थी. 2002 में दोनों का तलाक हो गया. दोनों ने एक बेटी भी गोद ली है, जिसका नाम दिशा है.
PHOTO: Instagram @prakashjproductions