8 June 2025
Credit: Deepshikha Nagpal
मशहूर एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल सुर्खियों में आई हुई हैं. हाल ही में बॉलीवुड बबल संग बातचीत में एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए.
दीपशिखा ने बताया कि वो बचपन से ही एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक उन्हें फिल्मों में लॉन्च करना चाहते थे.
दीपशिखा ने कहा- मेरा एक्ट्रेस बनने का कोई इरादा नहीं था. न ही मैं कभी एक्ट्रेस बनना चाहती थी. मैं फिल्मी बैकग्राउंड से आती हूं.
मेरी मां और पापा दोनों ही इंडस्ट्री से जुड़े रहे. तो क्या होता है न कि जिसके घर में मिठाई बनती है वो मिठाई नहीं खाता.
तो मुझे ऐसा लगता था कि मुझे ये काम नहीं करना है. क्योंकि कोई घर पर ही नहीं होता है. मम्मी-पापा कोई घर में नहीं रहते थे.
घर पर मोबाइल भी उस टाइम पर नहीं होते थे. ट्रंक कॉल बुक करनी पड़ती थी बात करने के लिए. मैं उस समय परिवार को मिस करती थी.
मेरी मम्मी स्कूल में किसी फंक्शन में नहीं आईं. पापा हमेशा ट्रैवल करते रहते थे. हम दोनों बहनें अकेलीं नौकरों के साथ होती थीं. तो मैं सोचती थी कि मर जाऊंगी एक्ट्रेस नहीं बनूंगी.
मैं हमेशा से ही डिसीप्लीन जिंदगी चाहती थी. संडे छुट्टी का दिन है, परिवार के साथ रहो, वेकेशन पर जाओ, जब आप एक्टर होते हो तो कुछ प्लान नहीं कर सकते हो.
मैं इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहती थी पर एक्ट्रेस नहीं. मैंने कुछ समय अकाउंटिंग का काम भी किया, लेकिन फिर अंत में एक्ट्रेस ही बन गई.