Reels बनाने पर ट्रोल हुईं 'संध्या बींदणी', नहीं पड़ा फर्क, बोलीं- मैं खुद के लिए...

12 Mar 2025

Credit: Deepika Singh

टीवी के पॉपुलर शो 'दीया और बाती हम' से घर-घर में मशहूर हुईं 'संध्या बींदणी' उर्फ दीपिका सिंह आजकल ट्रोल्स के निशाने पर आई हुई हैं. 

दीपिका हो रहीं ट्रोल

दरअसल, दीपिका रेडी होकर अपनी कई डांस रील्स बनाती हैं. इनके डांस करने का ढंग यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं है. 

यूजर्स का कहना है कि ये अजीब ढंग से डांस करती हैं. वो भी पूरी तैयार होकर. इनसे बेहतर डांस छोटे बच्चे कर लें.

दीपिका को इन ट्रोल्स से फर्क नहीं पड़ता. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- मैं रील्स बनाना एन्जॉय करती हूं और मुझे ये करने से कोई नहीं रोक सकता.

"लोग फोटोशूट कराते हैं, उन्हें अच्छा लगता है. लेकिन मुझे कैमरा सेट करके, रेडी होकर रील बनाना अच्छा लगता है. मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं."

"मैं अपने एक्शन्स को लेकर कॉन्शियस रहती हूं. मैं अपने माइंड और डिसीप्लिन पर फोकस करके चलती हूं. मैं एक जिद्दी महिला हूं. इसलिए मैं रील बनाना तो नहीं छोड़ूंगी."