दीपिका ने यूं खास बनाया रणवीर का बर्थडे
Photo Courtesy: Instagramरणवीर सिंह के बर्थडे पर दीपिका पादुकोण का 'एडवेंचर' वाला साइड देखने को मिला
बॉलीवुड का ये क्यूट कपल अमेरिका
में अपना पर्सनल 'मैन वर्सेज वाइल्ड' खेलते नजर आए
मुंबई में महंगी गाड़ियों में घूमने वाले दीपिका-रणवीर ने पहाड़ों में साइकिल के साथ मजेदार स्टंट किए
Photo Courtesy: Instagramदीपिका ने पहाड़ों के बीच रोड साइड पर साइकिल चलाई, जहां उनके साथ रणवीर भी परछाइंयों में दिख रहे हैं
दीपिका रणवीर की इन लवी-डवी फोटोज को देख फैंस क्या सेलेब्स भी प्यार लुटाने से पीछे नहीं हट रहे हैं
दीपिका ने इन फोटो को शेयर कर रणवीर को हैप्पी बर्थ-डे विश किया और कहा- जिंदगी में रोमांच बना रहे
दीपिका ने पहाड़ों के बीच से ये खूबसूरत फोटो शेयर की, उनकी इस स्माइल पर फैंस फिदा हो गए
दीपिका और रणवीर ने यहां रेत पर अपने पैरों के छाप भी बनाए,
जिसे देख हर कोई आह भर रहा है
यूएस में वेकेशन मना कर लौटे दीपिका-रणवीर एयरपोर्ट पर हाथ में हाथ डाले चलते स्पॉट हुए थे
Photo Courtesy: Instagram