Cannes Festival 2022 में दीपिका पादुकोण ने अपने अलग-अलग लुक से सबका ध्यान अपनी और खींच लिया है.
सोशल मीडिया पर दीपिका के कान्स आउटफिट की तस्वीरें खूब वायरल हो रहीं हैं.
पहले दीपिका ने रेट्रो शर्ट-ट्राउजर, सीक्वेन साड़ी और ब्लैक सूट पहन जलवा बिखेरा.
और अब दीपिका का न्यू लुक सामने आया है.
रेड कार्पेट पर रेड गाउन पहन जब दीपिका उतरीं तो सब उन्हें देखते रह गए.
दीपिका ने रेड कलर का गाउन पहन जब एंट्री मारी तो वह किसी क्वीन से कम नहीं लग रहीं थीं.
सिंपल मेकअप के साथ गेल में बेहद स्टाइलिश नेकपीस पहन मैसी पोनी बनाकर दीपिका ने अपना लुक कंप्लीट किया .
कैमरे के सामने दीपिका ने कई किलर पोज दिए.
कमाल की बात तो ये है इस बार दीपिका कान्स फेस्टिवल में जूरी के तौर पर गईं हैं.