30 Jan, 2023

बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही पठान, मुंह छिपाकर थियेटर गईं दीपिका, पहचाना?

मुंह छिपाकर फिल्म देखने पहुंचीं दीपिका

दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर  रही है.

Pic Credit: urf7i/instagram

फिल्म की नॉनस्टॉप कमाई के बीच दीपिका को बीती रात मुंह छिपाए थियेटर के बाहर देखा गया.

दीपिका को बांद्रा में Gaiety गैलेक्सी के बाहर पैपराजी ने कैप्चर किया. मुंह छिपाए दिखीं दीपिका को कोई पहचान नहीं पाया.

दीपिका यूं मुंह कवर कर थियेटर में फैंस का फिल्म को लेकर रिएक्शन देखने गई थीं.

दीपिका ऑल ब्लैक लुक में दिखीं. उन्होंने ब्लैक कैजुअल्स पहने थे. कैप और मास्क से चेहरा छिपाया था. 

थियेटर पहुंचीं दीपिका पादुकोण के साथ सिक्योरिटी ऑफिशियल्स को भी देखा गया.

दीपिका पादुकोण को थियेटर के बाहर देखते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. उन्हें कैमरे पर कैप्चर करने की होड़ मची.

फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कमाई के रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म वर्ल्डवाइड 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पठान बहुत जल्द 300 करोड़ कमा लेगी. शाहरुख-दीपिका की जोड़ी मूवी में जंची है.