दीपिका पादुकोण के फैंस उनसे जुड़ी हर एक बात जानने के लिए बेकरार रहते हैं.
दीपिका का हाई हील्स सीक्रेट
जैसे एक्ट्रेस की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट क्या है. वो हेल्दी रहने के लिए क्या डाइट लेती हैं.
इसी बात पर आज आपको बताते हैं कि दीपिका हाई हील्स के दर्द से बचने के लिए क्या करती हैं.
एक्ट्रेस का पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बता रही हैं कि हाई हील्स पहनने के बाद जो दर्द होता है, उससे बचने के लिए पैरों पर Numbing क्रीम लगा लें.
पैरों पर अच्छे से Numbing क्रीम लगाने के बाद अगर आप 3-4 घंटे या फिर पूरी रात भी इवेंट में हील्स पहनकर रहते हैं, तो दर्द नहीं होता.
इसके अलावा दीपिका की मेकअप आर्टिस्ट चेहरे से एक्सट्रा गिल्टर हटाने के लिए वैक्स यूज करती है.
एक्ट्रेस का कहना है कि इस ट्रिक से उनकी स्किन फ्लॉलेस दिखती है.
इसके अलावा पैरों में क्रीम लगाने के बाद वो आराम से हाई हील्स पहनकर पार्टी या इवेंट अटेंड करती हैं.
दीपिका पादुकोण का ये सीक्रेट जानने के बाद कौन-कौन इसे ट्राई करने वाला है?