मॉम ड्यूटी में ब‍िजी दीपिका, काम से बनाई दूरी, बोलीं- दुआ को छोड़कर जाना...

19 Mar 2025

Credit: Deepika Padukone

बीते साल सितंबर के महीने में दीपिका पादुकोण ने नन्ही परी दुआ पादुकोण का स्वागत इस दुनिया में किया था. रणवीर सिंह भी पापा बने थे. 

काम पर लौटना चाहती हैं दीपिका

दीपिका और रणवीर, मिलकर दुआ की परवरिश कर रहे हैं. उसे हर खुशी दे रहे हैं. रणवीर तो फिर भी कुछ इवेंट्स में बिजी नजर आते हैं. पर दीपिका फुल टाइम मदर बनी हुई हैं.

बेटी के जन्म के बाद बहुत कम ऐसा हुआ है, जब दीपिका को पब्लिक में स्पॉट किया गया हो. हाल ही में दीपिका, बेटी को लेकर एक इंटरनेशनल इवेंट का हिस्सा बनीं.

इवेंट में दीपिका ने बताया कि वो काम करना चाहती हैं. काम पर वापसी भी करना चाहती हैं. पर वो न्यू मॉम गिल्ट से बाहर ही नहीं आ पा रही हैं. 

मां बनने के बाद दीपिका की फिल्मों को लेकर भी च्वॉइसेस बदल गई हैं, इसपर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मैं अभी उस फेज में हूं, जहां करियर और न्यू मॉम ड्यूटी को बैलेंस करने की कोशिश कर रही हूं. 

अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा- मैं अभी फिगर आउट कर रही हूं कि कैसे मैं काम और बेटी दोनों को बिना गिल्ट के मैनेज करूं.

"मैं स्ट्रगल तो नहीं कर रही हूं इस चीज को लेकर, लेकिन इतना जरूर है कि मैं इस पूरी प्रक्रिया पर काम जरूर कर रही हूं. मां बनकर मैं बहुत खुश हूं."