दीपिका ने किया पपी पोज, फैन्स बोले- बेड के नीचे चप्पल फंसी है?

22 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ये तो सभी जानते हैं की दीपिका पादुकोण कितनी फिटनेस फ्रीक हैं. इसके लिए वो जिम-पिलाटे से लेकर योग तक करती हैं. 

आलिया ने दिया सही जवाब

बीते दिन पूरे देश ने योग दिवस सेलिब्रेट किया. इसी कड़ी में दीपिका ने भी अपनी एक फोटो शेयर की. 

इस फोटो में दीपिका योगासन करती दिख रही हैं. उन्होंने ब्लैक स्पैंडेक्स को-ऑर्ड सेट पहना है.

दीपिका ने पूछा- आप में से कितने लोग जानते हैं, ये  कौन सा आसन है? एक्ट्रेस के इस सवाल पर कई मजेदार जवाब आए. 

आलिया भी जवाब देने में पीछे नहीं रहीं, लिखा- ये पप्पी पोज है. वहीं कई और सेलेब्स ने बताया कि ये उत्तान शीशोसन है.

इसी के साथ कई और सेलेब्स और यूजर्स ने इतने फनी कमेंट्स किए कि कमेंट बॉक्स में ही हंसी का माहौल बन गया. 

एक ने लिखा- ये बेड के नीचे फिर से चप्पल फंसी आसन तो नहीं. वहीं एक और ने लिखा- कप्बोर्ड के नीचे से इयररिंग ढूंढने वाला आसन. 

वहीं कई और ने लिखा- जो भी हो दीपिका जानती हैं वो क्या कर रही हैं. और हर पोज में खूबसूरत लगती हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, दीपिका जल्द ही प्रोजेक्ट के में प्रभास के साथ दिखाई देंगी. वहीं उनकी ऋतिक के साथ फाइटर भी रिलीज को तैयार है.