जब एक्ट्रेस ने दिखाई बिकिनी बॉडी, किलर है लुक्स
'बेशर्म सॉन्ग' में दीपिका पादुकोण ने अपने बिकिनी लुक्स से फैंस को इंप्रेस कर दिया है.
दीपिका से पहले 'टशन' फिल्म में करीना कपूर ने भी बिकिनी में अपनी अदाओं का जलवा दिखाया था.
'एन इवनिंग इन पेरिस' के गाने आसमान से आया फरिश्ता में शर्मिला टैगोर ने स्विमसूट को इतनी खूबसूरती से कैरी किया कि सब देखते रह गए.
डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया भट्ट भी बिकिनी पहनकर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट कर चुकी हैं.
'बॉबी' फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने बिकिनी लुक से लोगों के दिल घायल कर दिए थे.
'बाजीगर' फिल्म में काजोल भी स्विमसूट में नजर आ चुकी हैं.
'दोस्ताना' में प्रियंका चोपड़ा गोल्डन बिकिनी में रॉक कर चुकी हैं.
'बैंग बैंग' फिल्म के मेहरबान गाने में कटरीना कैफ भी बिकिनी में लोगों को इंप्रेस कर चुकी हैं.
'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' में अनुष्का शर्मा का बिकिनी लुक कमाल का था.